हमीरपुरः पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में जिला हमीरपुर के 82 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. 82 पंचायतों के 476 मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही लोग मतदान में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकलना शुरू हो गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने बजूरी पंचायत में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां पर लोग लाइनों में लगकर मतदान के लिए इंतजार करते हुए नजर आए.
सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान
सुबह 11 बजे तक हमीरपुर जिला के लगभग हर ब्लॉक में 15 से 20 प्रतिशत मतदान देखने को मिला. स्थानीय निवासी अक्षय पटियाल का कहना है कि पंचायत में युवाओं के लिए भी सुविधाएं होनी चाहिए और खेल मैदानों को विकसित किया जाना भी जरूरी है.
ईमानदार जनप्रतिनिधि को मिले जनादेश
बुजुर्ग महिला सत्य देवी का कहना है कि इससे पहले भी वह कई बार मतदान कर चुकीं हैं, लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग हैं. उनका कहना है कि ऐसे लोग चुनकर आएं जो कि पंचायत के विकास को हर घर तक पहुंचाएं. हेमराज शर्मा का कहना है कि ईमानदार लोगों को जनादेश मिले, ताकि पंचायत का विकास हो सके. पंचायत में दिक्कतें तो बहुत सी हैं लेकिन इनका समाधान तभी संभव है जब ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे.
द्वितीय चरण में कुल 82 पंचायतों में मतदान
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल 248 ग्राम पंचायतें हैं. प्रथम चरण में कुल 85 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. वहीं द्वितीय चरण में कुल 82 पंचायतों में वोटिंग हो रही है.