हमीरपुरः हमीरपुर जिला में नगर निकाय चुनावों के मतदान दौरान मतदाताओं को हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही मतदान केंद्र में एंट्री दी जाएगी. नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों में 10 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गई है.
वार्ड नंबर 1 में तीन मतदान केंद्र
वार्ड नंबर 1 हीरा नगर के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र हीरानगर-1 गंदा नौण स्थित नगर परिषद के सामुदायिक भवन और डे-केयर सेंटर में स्थापित किया जाएगा. इसमें क्रम संख्या 1 से 800 तक के मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे.
हीरानगर-2 मतदान केंद्र अणु स्थित बिजली बोर्ड के फील्ड हॉस्टल में स्थापित होगा. इसमें क्रम संख्या 801 से 1600 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. हीरानगर-3 मतदान केंद्र डिग्री कॉलेज के नजदीक प्राथमिक पाठशाला सयूहणी में होगा. इसमें क्रम संख्या 1601 से 2410 तक के मतदाता वोट डालेंगे.
मतदाता यहां डाल सकेंगे वोट
वार्ड नंबर 2 कृष्णानगर का मतदान केंद्र बचत भवन हमीरपुर में, वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर का बूथ नगर परिषद के विश्राम गृह में, वार्ड नंबर 4 शिवनगर का मतदान केंद्र टाउन हॉल के पास प्राइमरी स्कूल में, वार्ड नंबर 5 बृजनगर का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में, वार्ड नंबर 6 गांधीनगर का सीनियर सेकेंडरी स्कूल में और वार्ड नंबर 7 देवनगर का मतदान केंद्र जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में होगा.
वार्ड नंबर 8 में दो मतदान केंद्र