हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग'! हमीरपुर में स्वयंसेवकों ने शुरू किया सैनिटाइजेशन अभियान

प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट काल में मदद के लिए भारी संख्या में प्रदेश में संस्थाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर में स्वयंसेवकों ने सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है. शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं के अलावा बाजार में अधिकतर दुकानें जिला प्रशासन के आदेशों के बाद बंद ही रहती हैं. ऐसे में सैनिटाइजेशन का कार्य इन 2 दिन में शहर में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Sanitation campaign in hamirpur.
हमीरपुर में स्वयंसेवकों ने शुरू किया सैनिटाइजेशन अभियान

By

Published : May 2, 2021, 2:35 PM IST

हमीरपुर: कोरोना काल में सफाई और सैनिटाइजेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है इसी के मद्देनजर रविवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर के स्वयंसेवकों द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया इस सैनिटाइजेशन अभियान के तहत निरंकारी समय सेवकों ने हमीरपुर के मुख्य बाजार बस स्टैंड एवं सभी निजी हॉस्पिटल और श्मशान घाट को सैनिटाइज किया और सभी जगह साफ सफाई की.

हमीरपुर शहर में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन

शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं के अलावा बाजार में अधिकतर दुकानें जिला प्रशासन के आदेशों के बाद बंद ही रहती हैं. ऐसे में सैनिटाइजेशन का कार्य इन 2 दिन में शहर में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. स्थानीय नगर निकाय और प्रशासन के साथ ही अब एनजीओ और सामाजिक संगठन भी इसके लिए आगे आ रहे हैं.

वीडियो.

संत निरंकारी के स्वयंसेवक राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को हमीरपुर शहर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया जिसमें शहर के सभी प्रमुख स्थानों जैसे कि बस स्टैंड निजी हॉस्पिटल एवं सरकारी अस्पताल और श्मशान घाट को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा शहर में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया.

ये भी पढ़ें:शादी में धाम पकाने के जुर्म में कटा पहला चालान, SDM बोले: कोरोना नियम तोड़े तो FIR भी होगी दर्ज

बता दें कि कोरोना काल के दौरान पिछले लगभग एक वर्ष से निरंकारी सेवादल द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मानवीय आधार पर विभिन्न प्रकार की सेवाओं में भरपूर योगदान दिया जा रहा है. संत निरंकारी के स्वयंसेवकों ने रविवार को शहर में सैनिटाइजेशन के साथ साथ साफ सफाई भी की गई.

इससे पहले भी सेवा दल द्वारा कई लोगों की सहायता की गई है और कई बार भीड़ भाड़ वाली जगह को सैनिटाइज किया गया है. गौर रहे कि कोरोना काल में कई सामाजिक संस्थाए एवं एनजीओ इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर के स्वयंसेवकों द्वारा सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने एम्स प्रबंधन से की 54 डाॅक्टरों की डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details