हमीरपुर: कोरोना काल में सफाई और सैनिटाइजेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है इसी के मद्देनजर रविवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर के स्वयंसेवकों द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया इस सैनिटाइजेशन अभियान के तहत निरंकारी समय सेवकों ने हमीरपुर के मुख्य बाजार बस स्टैंड एवं सभी निजी हॉस्पिटल और श्मशान घाट को सैनिटाइज किया और सभी जगह साफ सफाई की.
हमीरपुर शहर में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन
शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं के अलावा बाजार में अधिकतर दुकानें जिला प्रशासन के आदेशों के बाद बंद ही रहती हैं. ऐसे में सैनिटाइजेशन का कार्य इन 2 दिन में शहर में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. स्थानीय नगर निकाय और प्रशासन के साथ ही अब एनजीओ और सामाजिक संगठन भी इसके लिए आगे आ रहे हैं.
संत निरंकारी के स्वयंसेवक राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को हमीरपुर शहर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया जिसमें शहर के सभी प्रमुख स्थानों जैसे कि बस स्टैंड निजी हॉस्पिटल एवं सरकारी अस्पताल और श्मशान घाट को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा शहर में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया.