हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में शुरू नहीं हो पाए वोकेशनल कोर्स, काफी समय से हैं लोग परेशान

बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में वोकेशनल बैच शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन सफल नहीं हो पाया है कॉलेज में वोकेशनल कोर्सेज बीबीए, बीसीए करने के लिए क्षेत्र के युवा लंबे समय से मांग कर रहे हैं. वोकेशनल कोर्स शुरू होने से क्षेत्र के बच्चों को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा.

By

Published : Aug 1, 2020, 10:20 PM IST

Baba Balak Nath college
Baba Balak Nath college

बड़सर/हमीरपुर: बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन सफल नहीं हो पाया है कॉलेज में वोकेशनल कोर्सेज बीबीए, बीसीए करने के लिए क्षेत्र के युवा लंबे समय से मांग कर रहे हैं. वोकेशनल कोर्स शुरू होने से क्षेत्र के बच्चों को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा.

लोगों की मांग है कि न्यास पर इसका बोझ न पड़े. इसके लिए सेल्फ फाइनेंस से कोर्स शुरू किए जाने चाहिए. पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी या मामला अधर में लटक कर रह गया. प्रदेश में भाजपा सरकार को बने तीसरा साल समाप्त होने वाला है, लेकिन वोकेशनल कोर्स शुरू करने का मामला अधर में लटका हुआ है.

बाबा बालक नाथ न्यास इस बारे में कोई निर्णय नहीं कर पाया है. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि वोकेशनल कोर्स कॉलेज में शुरू किए जाने चाहिए ताकि बच्चों को दूरदराज मुकेश ने शिक्षा के लिए न जाना पड़े. कॉलेज में परंपरागत विषय ही पढ़ाए जा रहे हैं लोगों की मांग है कि वोकेशनल कोर्स भी शुरू किए जाएं.

बाबा बालक नाथ न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया की इस बारे में न्यास की बैठक में ही निर्णय लिया जा सकता है. एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया की इस बारे में न्यास की बैठक में ही निर्णय लिया जा सकता है. बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में वोकेशनल कक्षा शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन सफल नहीं हो पाया है.

पढ़ें:फ्री फायर गेम खेलते हुए बच्चे ने उड़ाए 1.12 लाख, पिता ने बैंक से लिया था लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details