हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर पुलिस पर लगे IPH कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप, कार्रवाई की उठी मांग

सुजानपुर पुलिस द्वारा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस कर्मचारी जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को कान पकड़ाकर, उठक बैठक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है.

sunjanpur police misbehaved
पुलिस पर लगे IPH के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार के आरोप

By

Published : Apr 2, 2020, 11:37 PM IST

हमीरपुरः सुजानपुर पुलिस द्वारा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. जिला में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस कर्मचारी जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को कान पकड़ाकर, उठक बैठक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है.

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महासचिव ने कहा कि दुर्व्यवहार करने वाले दोषी पुलिस वालों के खिलाफ प्रशासन उचित कार्रवाई अमल में लाए. कर्मचारी महासंघ ने डीसी हमीरपुर से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई भी कर्मचारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार ना कर सके.

गौरतलब है कि पूरा देश इस समय लॉकडाउन है और महज कुछ विभागों के कर्मचारी ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें जलशक्ति विभाग भी शामिल है. सुजानपुर पुलिस के जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सामने आने के बाद अब पूरे प्रदेश में ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details