हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्या है हमीरपुर में वायरल हुए बब्बर शेर के वीडियो की सच्चाई, पड़ताल में हुआ खुलासा - हमीरपुर में बब्बर शेर का वीडियो

बब्बर शेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को हमीरपुर जिला का बताया जा रहा है. पड़ताल में ये वीडियो फर्डी पाया गया है. पहले इस वीडियो को कांगड़ा रेंज और उत्तराखंड में भी वायरल किया जा चुका है.

हमीरपुर में बब्बर शेर
हमीरपुर में बब्बर शेर

By

Published : Sep 16, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 6:57 PM IST

हमीरपुर:जिला में बब्बर शेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पहाड़ी भाषा में बातचीत सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में बब्बर शेर सड़क पर दहाड़ता हुआ नजर आ रहा है.

इस बारे में ईटीवी भारत ने वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. बातचीत में पता चला कि इस तरह का वीडियो पहले उत्तराखंड और कांगड़ा रेंज में भी वायरल हो चुका है. पहले भी इस वीडियो को हिमाचल का बताया गया है, लेकिन जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया है.

वीडियो

डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने बताया कि वायरल वीडियो की आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी के बिना सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर ना करें. फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के साथ पुलिस में भी केस दर्ज करवाया जा सकता है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में जंगली जानवरों के वायरल वीडियो का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले भी हमीरपुर में अजगर को गोली मारे जाने के दो वीडियो वायरल हुए थे. नादौन क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घर के आंगन में अजगर पर गोलियां चलाता हुआ दिखाई दिया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.

एक अन्य मामले की अभी तक विभाग पुष्टि नहीं कर पाया है. वहीं अब बब्बर शेर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि विभाग के अनुसार यह वीडियो फर्जी है जो कई क्षेत्रों में वायरल हो चुका है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details