हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों और स्थानीय युवकों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है. वहीं , पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने की बात कही है, जिसके चलते एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

migrant laborers and local youth fight vedio
प्रवासी मजदूरों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 12, 2020, 12:22 AM IST

हमीरपुर: कर्फ्यू के बावजूद कथित तौर पर जिला के एक क्षेत्र में स्थानीय लोगों और प्रवासी मजदूरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. जिला पुलिस के अनुसार क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट का एक मामला सामने आया था लेकिन, इस मामले में समझौता हो गया है.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो शनिवार सुबह वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेकर वीडियो की पड़ताल की जा रही है.

एसएचओ सदर थाना हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि नालटी के पास से कुछ लोगों के झगड़ा करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर घटना की छानबीन की है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, जिस वजह से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

संजीव गौतम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति फेक वीडियो या न्यूज वायरल न करे, ताकि कर्फ्यू का उल्लघंन न हो सके. वहीं, धारा 188 के उल्लंघन के मुद्दे पर एसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि क्या लोग मारपीट के बाद इकठ्ठे हुए है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:भोरंज कांग्रेस आपदा कमेटी ने शहर को किया सेनिटाइज, अफवाहों से दूर रहने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details