हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: जब आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यशाला हुई आयोजित, तो नाचने से खुद को नहीं रोक पाए अधिकारी - सोशल वीडियो

हमीरपुर जिले में एक आंगनबाड़ी अधिकारी का वर्कर्स के साथ नाचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अधिकारी आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ पहाड़ी गानों पर नाचते नजर आ रहे हैं.

पहाड़ी गानों पर नाचते आंगनवाड़ी अधिकारी

By

Published : Jul 14, 2019, 5:28 PM IST

हमीरपुर: जिले में एक अधिकारी का आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ये वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है. वीडियो में एक अधिकारी आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ पहाड़ी गानों पर नाचते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, 7 जून को हमीरपुर जिला के एक ब्लॉक में आंगनबाड़ी वर्कर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया. पोषण अभियान के तहत आयोजित इस कार्यशाला में किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार, एनीमिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है.

कार्यशाला के दौरान कुछ आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर दिया. इस दौरान अधिकारी को भी नाचने के लिए बुलाया गया, लेकिन किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी मिली.

ये भी पढे़ं-शिमला में पार्किंग की व्यवस्था न करने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, MC ने फील्ड में उतारी टीम

अधिकारी ने इस मामले में तूल पकड़ता देख सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स को अपने कार्यालय में बुलाया. जिस पर कुछ आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कहा कि उन्होंने अपनी खुशी से इस वीडियो को बनाया है और इसमें कुछ गलत नहीं है.

वीडियो

वहीं, संबंधित अधिकारी का कहना है कि उन्हें कुछ आंगनबाड़ी वर्कर्स ने जबरदस्ती नाचने के लिए मजबूर किया. उनका कहना है कि विभाग के कर्मचारियों में समन्वय और बेहतर माहौल स्थापित करने के लिए कुछ देर के लिए उन्होंने डांस किया है और जिसमें कुछ भी गलत नहीं, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर वायरल करना उचित नहीं.

बाल विकास विभाग के जिला हमीरपुर के कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य ने कहा कि वीडियो के बारे में सूचना मिली है. विभाग मामले की जांच कर रहा है.

ये भी पढे़ं-10 साल की मासूम के साथ उसी के सहपाठी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details