हमीरपुर/भोरंज: हमीरपुर जिला की भोरंज तहसील के तहत नंदन पंचायत के कस्याना गांव में लोगों को फुट ब्रिज न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि लंबे समय से लोग हर मंच पर इस समस्या को उठाते आ रहे हैं. बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. थक हार कर ग्रामीणों ने सोमवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर बड़का भाऊ टीम के बैनर तले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा.
गांव की महिला सरदारों देवी का कहना है कि उन्हें कई सालों से यह दिक्कत पेश आ रही है. बच्चों को अकेले स्कूल भी नहीं भेजा जा सकता है, बरसात में तो समस्या और भी बढ़ जाती है. सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें.