हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज के कस्याना गांव के लोगों का फुट ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

भोरंज तहसील के तहत नंदन पंचायत के कस्याना गांव में लोगों को फुटब्रिज की मांग पूरी न होने के चलते हमीरपुर के गांधी चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि दो बार जनमंच में इस समस्या को उठाया जा चुका है. पहले लदरौर में जनमंच के दौरान समस्या को रखा गया. बाद में भोरंज में आयोजित जनमंच में भी लोगों ने समस्या को अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखा, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है.

By

Published : Oct 5, 2020, 3:21 PM IST

Villagers protest in Hamirpur demanding footbridge
फुट ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन

हमीरपुर/भोरंज: हमीरपुर जिला की भोरंज तहसील के तहत नंदन पंचायत के कस्याना गांव में लोगों को फुट ब्रिज न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि लंबे समय से लोग हर मंच पर इस समस्या को उठाते आ रहे हैं. बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. थक हार कर ग्रामीणों ने सोमवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर बड़का भाऊ टीम के बैनर तले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा.

गांव की महिला सरदारों देवी का कहना है कि उन्हें कई सालों से यह दिक्कत पेश आ रही है. बच्चों को अकेले स्कूल भी नहीं भेजा जा सकता है, बरसात में तो समस्या और भी बढ़ जाती है. सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर लोगों का कहना है कि दो बार जनमंच में इस समस्या को उठाया जा चुका है. पहले लदरौर में जनमंच के दौरान समस्या को रखा गया. बाद में भोरंज में आयोजित जनमंच में भी लोगों ने समस्या को अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखा, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. यहां तक कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है.

पढ़ें:अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लोगों के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details