हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोटा के बतलाउ गांव में शराब का ठेका खोला गया है. जिसका ग्रामीणों द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है. ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन कर गांव से शराब के ठेके को हटाने की मांग पर डटे हुए हैं. इसी मांग को लेकर बतलाउ गांव से ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी हमीरपुर के पास पहुंचा और एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को मांग पत्र सौंपा है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में सबसे अधिक महिलाएं मौजूद रहीं.
बता दें कि बतलाउ गांव की महिलाओं द्वारा शराब के ठेके के बाहर भजन -कीर्तन कर विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर पहुंचकर शराब ठेके को बंद करने की मांग की है. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पंचायत में यह दूसरा ठेका खोल दिया गया है. नए खुले शराब ठेके की वजह से गांव में सभी को परेशानी हो रही है, क्योंकि सुबह ही यहां पर लोग शराब के नशे में धुत होते हैं. ऐसे में यहां महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. वहीं, महिलाओं और लड़कियों के लिए यहां से निकलना तक मुश्किल हो गया है. जिस कारण वो हमेशा डर में रहने को मजबूर हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी ग्रामीण महिलाओं ने ठेके के विरोध में डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर चुकी हैं. विरोध करने के बाद भी शराब ठेके से शराब बेची जा रही हैं. इसी के चलते एक बार फिर महिला मंडल बतलाउ के सदस्यों ने एडीसी हमीरपुर से मुलाकात की. बुजुर्ग महिला संध्या देवी ने बताया कि गांव के बहुत से लोग सुबह- शाम सैर पर जाते हैं. शराब ठेका खुलने के कारण उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पास में ही कुलदेवी का मंदिर है इसलिए इस शराब ठेके को बंद किया जाए.