हमीरपुर:ग्राम पंचायत ऊहल के विभाजन के बाद गांव लड़ियार को नई पंचायत में सम्मिलित करने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपा है. इस दौरान सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा भी लोगों के साथ मौजूद रहे.
ग्रामीणों ने इस गांव को नवगठित पंचायत लग देवी में शामिल करने का विरोध जताया है. ग्रामीणों का तर्क है कि पुरानी पंचायत उनके गांव से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि नई पंचायत के गठन और उसमें गांव को शामिल किए जाने से उनको अतिरिक्त साढ़े 3 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को पुरानी पंचायत में ही रखा जाए. उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी ग्रामीण जिला प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है. पंचायतों का विभाजन करना सरकार का स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इस गांव में पंचायत का विभाजन लोगों के लिए सजा ही साबित हो रहा है. इस गांव के लोगों को आधा किलो मीटर नजदीक पंचायत घर को छोड़कर उन्हें साढ़े 3 किलोमीटर का सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि 14 सितंबर को ऊहल ग्राम पंचायत के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद इस गांव के लोगों ने नई पंचायत में सम्मिलित होने से असहमति जता दी थी. इसके बावजूद अभी तक लोगों की मांग को पूरा नहीं किया गया है, जिस कारण शुक्रवार को एक बार फिर ग्रामीण उपायुक्त हमीरपुर कार्यालय में पहुंचे और मांग को दोहराया.
ये भी पढ़ें:सालों बाद भी अंबेडकर भवन को नसीब नहीं हुई छत, स्थानीय लोगों ने की ये अपील