हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

45 साल बाद सपहालवासियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, ग्रामीणों को बधाई देने पहुंचे धूमल - hamirpur land dispute news from saphal village

सपहाल गांव में 45 साल बाद ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला गया है. इस उपलक्ष्य पर सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ग्रामीणों को बधाई दी.

villagers of Saphal got the ownership of the land
45 साल बाद सपहाल के ग्रामीणों को मिला जमीन का मालिकाना हक

By

Published : Dec 22, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:21 PM IST

हमीरपुर: जिला के सुजानपुर उपमंडल के सपहाल गांव में 45 साल बाद ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल गया है. इस उपलक्ष्य पर सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस कार्यक्रम का आयोजन सपहाल गांव के लोगों को 2670 कनाल 10 मरले का मालिकाना हक मिलने पर आयोजन किया गया. बता दें कि 1974 में हिमाचल प्रदेश विलेज कोमन लैंड वेस्टमेंट विभाग के तहत यह जमीन सरकारी खाते को निहत हो गई थी, लेकिन कई सालों बाद केस जीतने के बाद यह जमीन लगभग 329 लोगों को विभाग द्वारा सौंपी गई.

वीडियो रिपोर्ट

इस जमीन का मालिकाना हक लगभग 45 वर्षों के बाद सपहाल के लोगों को मिला है. जिसके लिए धूमल ने सपहाल गांव के सभी लोगों को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 25 जनवरी 1974 की रात जब सपहाल गांव के लोग सोए थे, तो उन्हें नहीं पता था कि सुबह होते ही इस जमीन के मालिक नहीं होंगे और उनकी जमीन सरकार की हो जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 1974 कांग्रेस सरकार का कार्यकाल था. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी जमीनें रातों रात खो दी थी और आज भाजपा की सरकार है. जिसमें ग्रामीण अपनी जमीन के फिर से मालिक बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर गरजी कांग्रेस, पूर्व विधायक ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना

बता दें कि लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अहम भूमिका अदा की है. वह इस गांव में जनसभा कर लोगों से वादा कर गए थे कि 1 दिन उन्हें जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाएगा. अपने वादे पर खरा उतरने के बाद वह लोगों को बधाई देने गांव में पहुंचे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details