हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में तीन गांवों को जाने वाले रास्ते को महिला ने रोका, डीसी के पास फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीण - build tank on the road

हमीरपुर उपमंडल में एक महिला तीन गांवों को जाने वाले रास्ते पर टैंक का निर्माण करा रही है. जिससे इन गांवों के लोगों से यहां से गुजरने में परेशानी हो रही है. रास्ता को दोबारा चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने उपायुक्त देवश्वेता बनिक से मुलाकात की. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 सितंबर से रास्ता बंद है. मार्ग को बहाल कराने की कोशिश ग्रामीणों ने की, लेकिन महिला ने ऐसा नहीं करने दिया.

villagers-of-hamirpur-sub-division-demanded-dc-to-restore-the-closed-road
फोटो.

By

Published : Sep 17, 2021, 2:09 PM IST

हमीरपुर: जिले के धलोट और डुघा इलाके के तीन गांवों को जाने वाले रास्ते को एक महिला ने रोक दिया है. शुक्रवार को इन गांवों के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर मार्ग को जल्द खुलवाने के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा. हमीरपुर उपमंडल के गांव बसदेहडा गजरेडा, दवसाई जसोर और सार्ठ ब्राह्मणा के निवासियों ने आरोप लगाया कि पंचायत के फैसले के बावजूद महिला द्वारा कागजी रास्ते पर टैंक का निर्माण कराया जा रहा है, जिससें ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त देवश्वेता बनिक से मौका देखकर रास्ते को जल्द खोलने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का रास्ता खसरा नंबर 168 में आता है और उक्त जगह पर एक महिला द्वारा टैंक को निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पंचायत में करने के बाद काम रोक दिया गया, मगर जब ग्रामीणों ने रास्ते को खोलने के लिए जेसीबी मांगवाई तो महिला ने ऐसा करने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 6 सितंबर से उक्त रास्ता बाधित है.

महिला सुनीता देवी ने बताया कि रास्ता रुक जाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. टैंक के लिए खुदाई के चलते रास्ते में बारिश के बाद कीचड़ हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. ग्राम पंचायत धलोट के निवासी विपन कुमार ने कहा कि सरकारी रास्ते को रोक जाने से तीन गांव के लोगों आने जाने में परेशानी हो रही है, जिसको खुलवाने की मांग लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.

उन्होंने बताया कि रास्ते की जगह पर टैंक निर्माण का काम पहले शुरू किया गया था, जिसकी पंचायत में शिकायत की गई और प्रधान ने निशानदेही के बाद टैंक के कार्य को बंद करवाया दिया, लेकिन जब बाद में बंद पड़े रास्ते को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी बुलवाई तो उक्त महिला ने रास्ता खोलने नहीं दिया. महिला से इस कदम से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना में नशा निवारण केंद्र के बाहर गोलीबारी, छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details