हमीरपुर: जिले के धलोट और डुघा इलाके के तीन गांवों को जाने वाले रास्ते को एक महिला ने रोक दिया है. शुक्रवार को इन गांवों के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर मार्ग को जल्द खुलवाने के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा. हमीरपुर उपमंडल के गांव बसदेहडा गजरेडा, दवसाई जसोर और सार्ठ ब्राह्मणा के निवासियों ने आरोप लगाया कि पंचायत के फैसले के बावजूद महिला द्वारा कागजी रास्ते पर टैंक का निर्माण कराया जा रहा है, जिससें ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त देवश्वेता बनिक से मौका देखकर रास्ते को जल्द खोलने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का रास्ता खसरा नंबर 168 में आता है और उक्त जगह पर एक महिला द्वारा टैंक को निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पंचायत में करने के बाद काम रोक दिया गया, मगर जब ग्रामीणों ने रास्ते को खोलने के लिए जेसीबी मांगवाई तो महिला ने ऐसा करने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 6 सितंबर से उक्त रास्ता बाधित है.