हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: बारीं पंचायत में जबरन बिजली लाइन बिछाने पर भड़के लोग, DC हमीरपुर को सौंपी शिकायत - power line setup issue hamirpur

टौणीदेवी की ग्राम पंचायत बारीं में जबरन बिजली लाइन बिछाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने इस कार्य को कर रही एचपीटीसीएल कंपनी के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

DC office hamirpur
DC office hamirpur

By

Published : Mar 19, 2021, 3:41 PM IST

हमीरपुर: जिला के विकास खंड टौणीदेवी की ग्राम पंचायत बारीं में जबरन बिजली लाइन बिछाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने इस कार्य को कर रही एचपीटीसीएल कंपनी के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. स्थानीय पंचायत पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर और टावर लाइन शेषित जागरूकता मंच के राष्टीय संयोजक रजनीश शर्मा की अगुवाई में यह शिकायत पत्र ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा है और मामले में हस्तक्षेप करने की जिला प्रशासन से मांग उठाई है.

पंचायत प्रधान ने बताई समस्या

स्थानीय पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर का कहना है कि ग्राम पंचायत बारी गांव के बीच से गुजर रही 220 केवी डबल सर्किट एचटी लाइन से कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. संबंधित कंपनी को अवगत करवाने के बाद भी कोई संतोषजनक कार्य नहीं हो रहा. यदि समस्या का समाधान नहीं मामले में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

वीडियो.

लोगों की नहीं हो रही सुनवाई

वहीं, टावर लाइन शेषित जागरूकता मंच के राष्टीय संयोजक रजनीश शर्मा ने कहा कि एचपीटीसीएल ने यह कार्य सकीपर लिमिटेड कंपनी को सौंपा है और इस कंपनी के अधिकारी मनमानी से इस कार्य को रहे हैं. लोगों की सहमति इस काम के लिए नहीं ली गई है. जबरन राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से इस काम को करवाया जा रहा है. पुलिस की मौजूदगी में जमीन की डिर्माकेशन बिना मुआवजे के नहीं की जा सकती है.

फसल के नुकसान की भरपाई कौन करेगा

गौरतलब है कि बारी गांव से गुजर रही 220 केवी सर्किट एचटी लाइन हमीरपुर तक बिछाई जा रही है. ग्रामीणों ने कड़े शब्दों में कहा कि कंपनी मनमानी से कार्य को कर रही है. लोगों का तर्क है कि बिना लोगों की अनुमति के ही काम को किया जा रहा है. किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा.

विदित है कि प्रदेश भर में कंपनी इस कार्य को कर रही है, जिसका विभिन्न क्षेत्रों में विरोध किया जा रहा है. हमीरपुर जिला में भी लोगों ने कंपनी के कार्य का विरोध कर मुआवजा देने की मांग उठाई है.

पढ़ें:क्लस्टर लेवल पर 5वीं-8वीं कक्षा के पेपर मूल्यांकन के आदेश, शिक्षकों ने की टीए-डीए की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details