हमीरपुर:पंचायतों के पुनर्गठन के प्रदेश सरकार के निर्णय पर अब आपत्तियों और सुझावों का दौर हमीरपुर जिला में शुरू हो गया है. कई पंचायतों में पुनर्गठन की मांग उठ रही है, तो कई पंचायतों में इसका विरोध हो रहा है. इसके अलावा पंचायतों के नाम को लेकर भी माथापच्ची शुरू हो गई है.
लोग शिकायतें और सुझाव लेकर उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में पंचायत डुघा के पुनर्गठन पर ग्रामीणों ने भी उपायुक्त हमीरपुर मुलाकात की. यहां पर पुनर्गठन के बाद नई पंचायत बरोहा बनाई गई है. लोगों ने इस नवगठित पंचायत का पंचायत मुख्यालय पंजाहली में बनाने की मांग उठाई है.
डुघा पंचायत के पूर्व प्रधान कश्मीर सिंह ने कहा कि नई पंचायत का गठन किया गया है. वह इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर के समक्ष नवगठित पंचायत का पंचायत मुख्यालय पंजाहली में बनाने की मांग रखी गई है.