हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नई पंचायतों के गठन को लेकर शिकायतों व सुझाव का दौर शुरू, DC से मिले पंजाहली के लोग - नवगठित पंचायत का मुख्यालय

जिला की डुघा पंचायत के पुनर्गठन पर ग्रामीणों ने भी उपायुक्त हमीरपुर मुलाकात की. यहां पर पुनर्गठन के बाद नई पंचायत बरोहा बनाई गई है. लोगों ने इस नवगठित पंचायत का मुख्यालय पंजाहली में बनाने की मांग उठाई है.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Aug 28, 2020, 7:48 PM IST

हमीरपुर:पंचायतों के पुनर्गठन के प्रदेश सरकार के निर्णय पर अब आपत्तियों और सुझावों का दौर हमीरपुर जिला में शुरू हो गया है. कई पंचायतों में पुनर्गठन की मांग उठ रही है, तो कई पंचायतों में इसका विरोध हो रहा है. इसके अलावा पंचायतों के नाम को लेकर भी माथापच्ची शुरू हो गई है.

लोग शिकायतें और सुझाव लेकर उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में पंचायत डुघा के पुनर्गठन पर ग्रामीणों ने भी उपायुक्त हमीरपुर मुलाकात की. यहां पर पुनर्गठन के बाद नई पंचायत बरोहा बनाई गई है. लोगों ने इस नवगठित पंचायत का पंचायत मुख्यालय पंजाहली में बनाने की मांग उठाई है.

वीडियो.

डुघा पंचायत के पूर्व प्रधान कश्मीर सिंह ने कहा कि नई पंचायत का गठन किया गया है. वह इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर के समक्ष नवगठित पंचायत का पंचायत मुख्यालय पंजाहली में बनाने की मांग रखी गई है.

आपको बता दें कि क्षेत्र में नई पंचायत के गठन से लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि नई पंचायत के गठन से लोगों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी गति प्राप्त होगी. यदि इस पंचायत का मुख्यालय पंजाहली गांव में बनाया जाता है तो यह हर वार्ड के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा.

ये भी पढ़ें:सोने से सजेगा माता ब्रजेश्वरी देवी का दरबार, दिल्ली के कारोबारी ने रखा प्रस्ताव

ये भी पढ़ें:सोलन को नगर निगम बनाने के बारे में सैजल की ग्राम प्रधानों से बैठक, बोले: विकास के लिए परिवर्तन जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details