हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: री पंचायत में सड़क से जुड़ा रास्ता बंद, मांग पत्र लेकर DC से मिलने पहुंचे ग्रामीण - डीसी हमीरपुर

हमीरपुर की री पंचायत में लोगों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कुल 35 परिवार रहते हैं. मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीण लोगों ने समस्या के समाधान के डीसी हमीरपुर से मांग उठाई है.

टीकर गांव के ग्रामीण
टीकर गांव के ग्रामीण

By

Published : Feb 16, 2021, 3:06 PM IST

हमीरपुर: जिला की री पंचायत के टिकर गांव में सड़क से जुड़ा रास्ता बंद कर दिया गया है. यहां पर जेसीबी मशीन से खुदाई के कारण दिक्कत पेश आ रही है. इस बस्ती में कुल 35 परिवार रहते हैं.

वीडियो

ग्रामीण ने डीसी को दिया मांग पत्र

इन परिवारों को सड़क की खुदाई के बाद अब दिक्कत पेश आ रही है. लोगों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सिलसिले में ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर के कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीण लोगों ने समस्या के समाधान के डीसी हमीरपुर से मांग उठाई है ताकि वह अपने दिनचर्या के कार्यों को कर सकें. समस्या के चलते उन्हें अपने दैनिक काम निपटाने में भी दिक्कत पेश आ रही है.

टीकर गांव के ग्रामीण

समस्याओं का जल्द निपटारा करने की मांग

जानकारी के मुताबिक सड़क के किनारे हुई इस खुदाई के कारण लोगों को पिछले 6 दिनों से दिक्कत पेश आ रही है. ना तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और नहीं अन्य जरूरी काम के लिए लोग इस रास्ते से गुजर पा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द डीसी हमीरपुर से इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढे़ं-बीजेपी समर्थित पार्षद पर लगे सरकारी भूमि पर कब्जे के आरोप, विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details