भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत कड़ोहता, भकेड़ा, भौंखर, मुंडखर के नजदीकी गांव मनोह उपरला, मनोह बुल्हा, भेवल, जमली और प्लासी गांव के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान विरी सिंह रणौत ने की. इस बैठक में सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदल कर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की गई.
पंचायत के सदस्यों ने यह मांग पूरे जोर-शोर से उठाई है. इसके लिए बैठक में युवक मंडलों, महिला मंडलों और ग्राम सुधार सभा ने भाग लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की है ताकि शहीदों की याद लंबे समय तक लोगों के दिलों में रहे. गौरतलब है कि कड़ोहता गांव के अंकुश ठाकुर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से के साथ हुई झड़प में शहीद हुए हैं.