हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनोह स्कूल का नाम शहीद अंकुश के नाम पर रखने की मांग, ग्रामीणों ने रखा प्रस्ताव

भोरंज में सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदल कर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की गई है. गौरतलब है कि कड़ोहता गांव के अंकुश ठाकुर चीन सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हो गए थे इसलिए ग्रामीणों ने सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की है.

Manoh School
मनोह स्कूल

By

Published : Jun 20, 2020, 5:45 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत कड़ोहता, भकेड़ा, भौंखर, मुंडखर के नजदीकी गांव मनोह उपरला, मनोह बुल्हा, भेवल, जमली और प्लासी गांव के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान विरी सिंह रणौत ने की. इस बैठक में सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदल कर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की गई.

पंचायत के सदस्यों ने यह मांग पूरे जोर-शोर से उठाई है. इसके लिए बैठक में युवक मंडलों, महिला मंडलों और ग्राम सुधार सभा ने भाग लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की है ताकि शहीदों की याद लंबे समय तक लोगों के दिलों में रहे. गौरतलब है कि कड़ोहता गांव के अंकुश ठाकुर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से के साथ हुई झड़प में शहीद हुए हैं.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को शहीद अंकुश ठाकुर के पैतृक गांव कड़ोहता में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा गांव में एक गेट का निर्माण भी शहीद के नाम से किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर एक रास्ते का निर्माण भी शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर गांव में किया जाएगा और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोहता में सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details