हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के चंगर में ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा चोर, किया पुलिस के हवाले - चंगर गांव न्यूज

हमीरपुर के गलोड क्षेत्र के साथ लगते चंगर गांव में दिन दहाड़े चोरी का प्रयास करने वाले दो व्यक्तियों में से ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा. गलोड के साथ लगती खड्ड में इसे पकड़ा गया, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया.

Villagers caught thief in Changar
Villagers caught thief in Changar

By

Published : Dec 10, 2020, 10:14 PM IST

हमीरपुर: गलोड क्षेत्र के साथ लगते चंगर गांव में दिन दहाड़े चोरी का प्रयास करने वाले दो व्यक्तियों में से ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा. गलोड के साथ लगती खड्ड में इसे पकड़ा गया, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया.

एक चोर को पकड़ कर गांव लाया गया और बाद में पुलिस को सूचित किया गया. देर रात तक पुलिस मौके पर छानबीन करती रही. पुलिस फरार चोर की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार चंगर गांव के एक घर में दो लोग चोरी का प्रयास कर रहे थे. इन्होंने मुख्य गेट सहित कमरे का ताला भी तोड़ दिया था. ताले टूटने की आवाज साथ लगते घर के लोगों ने सुन ली. फिर लोग मौके पर पहुंचे लेकिन दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले.

इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया. युवाओं ने घेराबंदी कर इन्हें गलोट के पास दबोच लिया. इस दौरान एक भाग निकला जबकि दूसरे ने गहरी खाई में छलांग लगा दी.

इसे लोगों खाई में ही दबोच लिया. छलांग लगाने के बाद ये भागने की हालत में नहीं था जबकि दूसरा भाग निकला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर जांच कर रही है. एसएचओ संजीव गौतम ने खबर की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details