बड़सर: उपमंडल बड़सर की चकमोह में सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. चकमोह पंचायत के ग्रामीणों ने आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. अब चकमोह पंचायत में प्रधान, उपपप्रधान व वार्ड पंच के लिए मतदान नहीं होगा. पंचायत में सिर्फ बीडीसी व जिला परिषद के लिए मतदान होगा. उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत चकमोह में सभी उम्मीदवारों ने सामूहिक तौर पर अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए हैं.
चकमोह पंचायत में आठ प्रधान, 10 उप प्रधान व 16 बार्ड पंच शामिल है. पंचायत के प्रधान पद, उपप्रधान व वार्ड पंच के उम्मीदवारों ने कहा कि ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर निर्णय लिया गया है कि इस बार पंचायत चुनावों में हिस्सा नहीं लेगें, क्योंकि पंचायत में कई समस्याएं हैं. उस ओर सराकर द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया.
चकमोह ग्रामीणों ने कि किसी भी सरकार ने उनकी अस्पताल की समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. पंचायत वासियों ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में कॉलेज, स्कूल और अस्पताल के लिए कई कनाल भूमि बिना किसी शर्त के सरकार को दी थी, लेकिन किसी भी सरकार ने हमारी समस्या को नहीं समझा और आज भी हम स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं.
अस्पताल की सुविधा आज तक नहीं मिल पाई
ग्रामीणों ने बताया कि 1980 में उन्होंने अपनी मलकीत भूमि से 15 कनाल भूमि अस्पताल के लिए दान में दी थी और उस में तत्कालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 100 बेड के अस्पताल का शिलान्यास रखा था, लेकिन उसके बाद कई सरकारें आईं व गईं, परंतु उन्हें अस्पताल की सुविधा आज तक नहीं मिल पाई है.