हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सामान्य वर्ग आयोग की अधिसूचना से क्षत्रिय संगठन खुश, 10 दिसंबर को मनाएंगे विजय दिवस

देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने 10 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया (Vijay Diwas on Samanya varg aayog) है. शनिवार को दोनों संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हमीरपुर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर रुमित सिंह ठाकुर और मदन ठाकुर ने आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए सभी का आभार व्यक्त (Notification of Samanya varg aayog) किया.

Devbhoomi Savarna Morcha will celebrate Vijay Diwas
देवभूमि सवर्ण मोर्चा

By

Published : Dec 11, 2021, 7:07 PM IST

हमीरपुर:देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा (Vijay Diwas on Samanya varg aayog) ने 10 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया है. शनिवार को दोनो संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हमीरपुर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर और देवभूमि सवर्ण मोर्चा के अध्यक्ष मदन ठाकुर मौजूद रहे.

यहां पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें. वहीं, प्रदेश के लोगों का संघर्ष और आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आभार भी व्यक्त किया. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने हिमाचल के लोगों से 10 दिसंबर को ऐतिहासिक दिन विजय दिवस के रूप में मनाने की भी (Notification of Samanya varg aayog) अपील की.

इस दौरान देव भूमि क्षत्रिय संगठन के (Dev Bhoomi Kshatriya sangathan) अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश के 62 लाख लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों संगठन पिछले 3 साल से इस लड़ाई को लड़ रहे थे और उसकी आज जीत हुई है. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को जीत के लिए बधाई भी दी. वहीं, देवभूमि सवर्ण मोर्चा के (Devbhoomi Savarna Morcha) अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि अभी यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है. जब तक आयोग का गठन नहीं हो जाता, तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन की जीत पर शिमला में जश्न, विभिन्न संगठनों ने बांटे लड्डू

ABOUT THE AUTHOR

...view details