हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हथोल पंचायत में बनेंगे संपर्क मार्ग, HRTC उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन - Vijay Agnihotri News

नादौन उपमंडल की पंचायत हथोल में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने पंचायत में करीब 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पंचायत प्रधान सेवन कुमार ने विजय अग्निहोत्री को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया.

Hathol Panchayat link roadsBhoomi Pujan
Hathol Panchayat link roads Bhoomi Pujan

By

Published : Oct 16, 2020, 3:59 PM IST

हमीरपुर:नादौन उपमंडल की पंचायत हथोल में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने पंचायत में करीब 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पंचायत प्रधान सेवन कुमार ने विजय अग्निहोत्री को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया. विजय अग्निहोत्री ने इन दोनों ही संपर्क मार्गों का विधिवत भूमि पूजन किया और इनके निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया. इसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया.

विजय अग्निहोत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों ही संपर्क मार्गों को बनाने की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखा और धन स्वीकृत होने पर अब इनका निर्माण कार्य शुरू किया गया. केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार बिना भेदभाव से विकास के काम करवाने में लगी हुई है, जिनका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. साथ ही आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे, जोकि मील का पत्थर साबित होंगे.

वीडियो

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि हथोल खास गांव में 17 लाख की लागत से बनाए जाने वाले संपर्क मार्ग जिसकी कुल लंबाई 600 मीटर और वीडूं गांव में बनाए जाने वाले संपर्क मार्ग की लागत 56 लाख जिसकी लंबाई 2.50 किलोमीटर होगी. यह दोनों ही मार्ग लगभग 73 लाख रुपए की राशि से तैयार होंगे. दोनों ही संपर्क मार्गों के बनने पर करीब पांच पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. लंबे अरसे से चली आ रही मांग को पूरा होता देखकर ग्रामीण खुशी से झूम उठे और विजय अग्निहोत्री का तहे दिल से धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें:करसोग: जिला परिषद वार्डों में जल्द होगा राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details