हमीरपुर:जिला में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को वापस लेने की एवज में एक आरटीआई एक्टिविस्ट को 50 हजार की वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. विजिलेंस थाना हमीरपुर ने शिकायत के आधार पर आरोपी को नगद राशि के साथ धर दबोचा है.
मामले में आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने की शिकायत की थी. शिकायत को वापस लेने की एवज आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके बाद सरकारी कर्मचारी ने विजिलेंस थाना हमीरपुर में इसकी शिकायत दी और आरोपी को रंगे हाथों दबोचा गया.
रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद शिकायकर्ता विनोद को टीम के साथ भेजा गया था. मामले में आरोपी को पचास हजार की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-383 और 384 के तहत केस दर्ज किया गया है.