हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम आयोजित, प्रेम कुमार धूमल ने छात्रों को दी शुभकामनाएं - हमीरपुर एनआईटी सभागार

हमीरपुर एनआईटी सभागार में विज्ञान भारती संस्थान की ओर से विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020-21 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 2020-21 की विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने की.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 14, 2021, 6:25 PM IST

हमीरपुर:रविवार को विज्ञान भारती संस्थान की ओर से विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020-21 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने की.

विज्ञान परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सम्मान

विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020-21 कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी के सभागार में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के अंत में 2020-21 में विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विज्ञान मंथन के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने की कोशिश

पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विज्ञान भारतीय संस्थान देशभर में विज्ञान के ऊपर कार्यक्रम चलाता है. कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा की जाती है. इस कार्यक्रम में छठी से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल होते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि रविवार को प्रदेश भर के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए.

कोरोना काल के चलते नहीं हो पाया था समारोह

बता दें कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम 2020-21 के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी जिसमें प्रदेशभर से कई विद्यार्थी चयनित हुए थे लेकिन कोरोना काल के चलते पिछले वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह नहीं हो सका था. इसलिए अब पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 2020-21 के चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, असम में कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details