हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेलों में पारदर्शिता का प्रयास: फुटबॉल खिलाड़ियों के सिलेक्शन की होगी वीडियोग्राफी - फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश में अब खेलों में पारदर्शिता के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के समय वीडियोग्राफी की जाएगी. ये बात हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर में कही.

Videography in selection process of football players in Himachal Pradesh
हिमचाल में अब फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

By

Published : Apr 25, 2023, 12:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अब खेलों में पारदर्शिता लाने के लिए खिलाड़ियों का चयन करते समय वीडियोग्राफी की जाएगी. किसी भी बड़े टूर्नामेंट में चयन से पहले बाकायदा हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट के आधार पर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने यह बयान दिया है.

सोमवार को जिला मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का हमीरपुर में जोरदार स्वागत किया गया. फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और हमीरपुर जिले के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस हमीरपुर में सुनील शर्मा बिट्टू का अभिनंदन किया. सुनील शर्मा बिट्टू को सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने पर हमीरपुर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में खिलाडियों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया जा रहा है और खिलाडियों को पूरी सुविधा मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है. सुनील शर्मा बिट्टू ने प्रदेश फुटबॉल एसोसिशन का अध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया. सुनील शर्मा ने कहा कि आज बहुत खुशी है कि पूरे प्रदेश के खिलाडियों के खेल की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ-साथ प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का धन्यवाद करता हूं.

सुनील शर्मा ने कहा कि खिलाडियों के चयन के लिए पारदर्शिता लाई जाने का प्रयास किया जाएगा और हिमाचली बोनाफाइड बनाने के लिए भी पारदर्शिता की जाएगी. जिसके चलते अब चयन प्रक्रिया में वीडियोग्राफी होने खिलाडियों के चयन में पूरी पारदर्शिता रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई इस बारे में सुझाव देता है या शिकायत आती है तो उन सभी का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:हमीरपुर का यूथ क्लब प्रदेश में चुना गया बेस्ट, अब राष्ट्रीय स्तर पर करेगा हिमाचल का प्रतिनिधित्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details