हमीरपुर:बारिश के कारण प्रदेशभर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. चिंताएं बढ़ाने वाली इन तस्वीरों के बीच हमीरपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो दिल को सुकून भी देते हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी एहसास करवाता है. भारी बारिश के कारण हमीरपुर शहर में भी हमेशा की तरह सीवरेज व्यवस्था सोमवार को पूरी तरह से हांफ गई.
सीवरेज व्यवस्था की शिकायत जैसे ही आईपीएच और नगर परिषद को मिलना शुरू हुई वैसे ही सफाई कर्मचारी बारिश के बीच ही सुबह से कार्य में डट गए. उनका यहीं वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शहर में चोक हुए सीवरेज चैंबर को ठीक करने के लिए सफाई कर्मचारी सोनू भारी बारिश में कार्य करते हुए नजर आए. सड़क पर पानी का बहाव इतना था कि सर के ऊपर से भी पानी गुजर रहा था, लेकिन कार्य के प्रति सोनू के निष्ठा इन बाधाओं से डगमगाती हुए नजर नहीं आई.
वह सुबह से शाम तक सीवरेज चैंबर में बिना कपड़ों के ही डूब कर सफाई करने में डटे रहे. वहीं, सवाल पूछने पर सोनू कहते हैं कि काम तो करना ही पड़ेगा लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए बारिश में भी काम कर रहे हैं.