हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना कपड़ों के घंटों बारिश में डटा रहा सफाई कर्मचारी सोनू, सीवरेज चैंबर हुआ था चोक - cleaning worker Sonu

बारिश के कारण प्रदेशभर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. चिंताएं बढ़ाने वाली इन तस्वीरों के बीच हमीरपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सफाई कर्मचारी भारी बारिश के बीच सुबह से शाम तक सीवरेज चेंबर में बिना कपड़ों के ही डूब कर सफाई करने में लगा रहा. वहीं, सवाल पूछने पर सोनू कहते हैं कि काम तो करना ही पड़ेगा लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए बारिश में भी काम कर रहे हैं.

photo
फोटो

By

Published : Jul 12, 2021, 9:34 PM IST

हमीरपुर:बारिश के कारण प्रदेशभर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. चिंताएं बढ़ाने वाली इन तस्वीरों के बीच हमीरपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो दिल को सुकून भी देते हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी एहसास करवाता है. भारी बारिश के कारण हमीरपुर शहर में भी हमेशा की तरह सीवरेज व्यवस्था सोमवार को पूरी तरह से हांफ गई.

सीवरेज व्यवस्था की शिकायत जैसे ही आईपीएच और नगर परिषद को मिलना शुरू हुई वैसे ही सफाई कर्मचारी बारिश के बीच ही सुबह से कार्य में डट गए. उनका यहीं वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शहर में चोक हुए सीवरेज चैंबर को ठीक करने के लिए सफाई कर्मचारी सोनू भारी बारिश में कार्य करते हुए नजर आए. सड़क पर पानी का बहाव इतना था कि सर के ऊपर से भी पानी गुजर रहा था, लेकिन कार्य के प्रति सोनू के निष्ठा इन बाधाओं से डगमगाती हुए नजर नहीं आई.

वह सुबह से शाम तक सीवरेज चैंबर में बिना कपड़ों के ही डूब कर सफाई करने में डटे रहे. वहीं, सवाल पूछने पर सोनू कहते हैं कि काम तो करना ही पड़ेगा लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए बारिश में भी काम कर रहे हैं.

वीडियो

बारिश में सुबह से ही लगातार सोनू की तरह कई कर्मचारी शहर के अलग अलग कोनों पर इस कार्य को कर रहे हैं. गौरतलब है कि सोमवार को हिमाचल में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. इससे हमीरपुर जिला भी अछूता नहीं रहा है.

जिला के विभिन्न हिस्सों में बारिश के पानी के कारण नुकसान की कई खबरें सामने आई हैं, लेकिन शहर में सीवरेज व्यवस्था ही सबसे बड़ी समस्या लोगों के लिए है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का ईमानदारी से काम करना लोगों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने कार्य पर जुटे सोनू जैसे कई अन्य कर्मचारी अपने कार्य के प्रति निष्ठा से मिसाल बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा के इन इलाकों में बाढ़ का कहर, घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details