हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नं 5 में हुए जानलेवा हमले के पीड़ितों ने आज एसपी कार्यालय हमीरपुर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में बीते दिनों हुई खूनी झड़प मामले की जांच का स्टेटस जानने के लिए पीड़ित अन्य लोगों के कंधों का सहारा लेकर पुलिस अधीक्षक के दर पहुंचे. पीड़ितों ने एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाई है.
एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार
पीड़ित सुमित कुमार का कहना है कि मामले में कार्रवाई को लेकर वह पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पास आए थे. मामले की कार्रवाई कहां तक पहुंची है इस संबंध में जानने के लिए एसपी हमीरपुर के पास पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. उन्होंने मांग की कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाए.
मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही
वहीं इस मामले में एसपी हमीरपुर ने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर वार्ड नंबर 5 के लोग आज मिलने आए थे. मारपीट के बाद पीड़ितों का मेडिकल करवाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की विशेष टीम ने लुधियाना जाकर मामले से संबंधित तथ्य जुटाए हैं. पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसपी ने कहा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
ये है मामला
बता दें की प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती विवाह करने के इछुक थे. युवक हमीरपुर के वार्ड नंबर पांच जबकि युवती लुधियाना क्षेत्र से संबंध रखती है. विवाह करने संबंधी आवेदन उन्होंने कर रखा था. आवेदन करने के महज 12 घंटे बाद ही लड़की पक्ष के लोगों ने लुधियाण से हमीरपुर युवक के घर पहुंच कर आधी रात को जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमले में घायल हुए युवक उसकी बहन, पिता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- नाले में अधजला शव मिलने का मामला, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार