हमीरपुर:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने शनिवार को सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाडला में बने आदि योगी शिव धाम का दीदार किया. इस दौरान वह इसी पंचायत में चल रही एक आंगनबाड़ी केंद्र में भी पहुंची. जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. साथ ही बच्चों के साथ बातचीत की और उनका हालचाल पूछा.
बता दें कि उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ करीब 3 बजे आदि योगी शिव धाम में पहुंची और करीब आधा घंटा यहां पर धाम का दीदार करने के बाद इसी पंचायत में चल रही एक आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शिव धाम में स्थापित ओंकारेश्वर शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना की. यहां उपस्थित विशेष राजपुरोहित ने उनसे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाई.
इस दौरान उन्होंने आदियोगी शिव की भव्य प्रतिमा के आगे फोटो सेशन किया और अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवाये. वहीं, डॉ. सुदेश धनखड़ यहां पर महिला सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सुजानपुर प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा तहसीलदार अशोक पठानिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप चौहान, नायब तहसीलदार संजय प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने दो कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उपराष्ट्रपति हमीरपुर में दोसडका पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, उन्होंने 'एक से श्रेष्ठ संस्था' के 500वें केंद्र शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रतास शुक्ल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, 'एक से श्रेष्ठ संस्था' के 500वें केंद्र किया शुभारंभ