हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर के कार्यक्रम में पहुंचे उपराष्ट्रपति, विकसित भारत पर विद्यार्थियों से की चर्चा - एनआईटी हमीरपुर

Vice President Jagdeep Dhankhar: हमीरपुर एनआईटी में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकसित भारत में युवाओं की भूमिका पर छात्रों से चर्चा की. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:56 PM IST

हमीरपुर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में आयोजित ‘विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका’ संवादात्मक सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की. इस दौरान उन्होंने कहा युवाओं को चुनौतियों से आगे देखने की जरूरत है. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो युवाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस की है.

इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने महिला सशक्तिकरण, विकास की दृष्टि से तेजी से बढ़ता भारत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत से चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों से संसद भवन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है. इस जनसांख्यिकीय लाभांश का अच्छी तरह से उपयोग करके हम देश को एक विकसित भारत के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं.

वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा अगले 25 वर्षों का अमृत काल ही भारत को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा. इस राष्ट्र को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होगा. 21वीं सदी भारत की होगी, क्योंकि देश अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त होकर भविष्य की ओर बढ़ रहा है. वैश्विक परिदृश्य अब ऐसा बन चुका है कि सभी की निगाहें अब उम्मीद से भारत पर ही टिकी हैं.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरितार्थ किया है. संसद भारत दर्शन योजना के तहत देश के असंख्या बच्चों को प्रमुख केंद्रों को देखने का अवसर मिला है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत के कारण आज देश आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 'एक से श्रेष्ठ संस्था' के 500वें केंद्र किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details