हमीरपुर:बड़सर उपमंडल के अंतर्गत वाहन पासिंग और लाइसेंस ट्रायल करवाया गया. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार और एमवीआई अभिषेक की मौजदूगी में लाइसेंस बनवाने के इच्छुक लोगों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा.
अधिकारियों की मौजूदगी में कई आवेदनकर्ता टेस्ट में फेल हो गए. वीडियोग्राफी की निगरानी में वाहन को निर्धारित सड़क पर पहले आगे फिर रिवर्स करने में अभ्यार्थियों के पसीने छूट गए.
यहां तक की कुछ आवेदनकर्ता गाड़ी पीछे करते समय डिवाइडर से गाड़ी टच कर बैठे जिसपर अधिकारियों ने उनके आवेदन को निरस्त कर दिया, लेकिन लाइसेंस के ज्यादातर आवेदनकर्ता ट्रायल पास कर अपनी दावेदारी पेश करने में भी सफल रहे.
बता दें कि ट्रायल के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए सभी आवेदनकर्ता की वीडियोग्राफी करवाई गई. लगभग 150 लोगों ने लाइसेंस का आवेदन किया था जिसमें से अधिकतर नें ट्रायल पास किया है.