भोरंज/हमीरपुर: लॉकडाउन के बादहिमाचलसरकार की ओर से पॉलीथिन पर लगाया गया प्रतिबंध सरकारी उदासीनता के कारण बेअसर साबित होने लगा है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की घोषणा हो गई, जिसके बाद भोरंज के विभिन्न क्षेत्र भरेड़ी, बस्सी, तरक्वाड़ी, पट्टा, जाहू, सुलगवान में फिर दुकाने खुलने पर सब्जियों के साथ पॉलीथीन कैरी बैग आना शुरू हो गया है.
मौजूदा समय में पर्यावरण को पॉलीथीन से भी सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. खासकर शहरी इलाकों में इसके इस्तेमाल से सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल सरकार ने साल 2009 में पॉलीथीन को बैन कर दिया था.
वहीं, सरकार और प्रशासन की लगातार कार्रवाई और जागरूकता अभियान के चलते शहर में सब्जी विक्रेताओं, रेहड़ी-फड़ी और खुदरा दुकानदारों ने पॉलीथीन रखना बंद कर दिया था, लेकिन हिमाचल में फिर से बाहरी राज्यों से अधिकतर सब्जियां पॉलीथिन में आनी शुरू हो गई है.