हमीरपुर: प्रतिभा इंसान की सबसे बड़ी खासियत है और इसी खासियत के दम पर इंसान बड़ी से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकता है. कुछ इसी प्रकार की प्रतिभा को उत्कृष्ट पहचान दी है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय के वार्ड न 4 की रहने वाली वंशिका ने. जिला के हिम अकादमी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वंशिका सुपुत्री, मनोज हांडा ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की.
इसके बाद वंशिका ने विदेश में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने का मन बनाया. वंशिका ने कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए जर्मनी के मशहूर शिक्षण संस्थान एफएयू से मास्टर डाटा साइंस में दाखिला लिया. अपने शैक्षणिक शोध में पारंगत वंशिका को अपनी पढ़ाई के दौरान ही जर्मनी की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कंपनी फॉक्सवैगन ने 70 लाख के सालाना पैकेज के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर स्पेशलिस्ट के पद पर तैनाती दी है जो यहां विदेशी विद्यार्थी के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. इस उपलब्धि पर वंशिका के घर पर खुशी का माहौल है.