हमीरपुरः प्रदेशभर के साथ जिला हमीरपुर में भी वैक्सीनेशन अभियान जोरों शोरों पर चला हुआ है. हर रोज जिला भर के कई जगहों में वैक्सीनेशन की जा रही है, ताकि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाया जा सके. इसी कड़ी के तहत वीरवार को नगर परिषद हमीरपुर स्थित टाउन हॉल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इसमें नगर परिषद के कर्मचारियों समेत अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों को वैक्सीन लगाई गई. उन सभी लोगों से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें, ताकि महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.