भोरंज/हमीरपुर:भोरंज ब्लॉक में समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए, इच्छुक स्थानीय महिलाएं सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं.
भोरंज के सीडीपीओ जीत राम चौधरी ने बताया कि पंचायत भकेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र चमयोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कक्कड़ पंचायत के फगलोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, धमरोल पंचायत में आंगनबाड़ी सहायिका, पपलाह पंचायत के पपलाह-1 में आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत कक्कड़ के कक्कड़-3 में आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत भोरंज के मालियां में आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत भौंखर के टिहरा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाएंगे.
जीत राम चौधरी ने बताया कि इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम जमा दो और आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.