हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बड़सर दौरे पर आ रही (Smriti Irani rally in Barsar Hamirpur) हैं. वह बड़सर के बिझड़ी में नारी को नमन कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सम्मेलन के जरिये वह यहां पर चुनावी शंखनाद (BJP Mahila Sammelan in Barsar) करेंगी. प्रदेश भर में लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं. हमीरपुर में भी इन दौरों का सिलसिला अब शुरू हो गया है. भाजपा मिशन रिपीट को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है.
रविवार को भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्ग्ज नेता हमीरपुर दौरे पर थे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद () साधा. केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी को मजबूती देने में जुटे हुए हैं. खासकर उन विस क्षेत्रों को चुना जा रहा है, जहां पर भाजपा पिछले कुछ सालों से जीत हासिल नहीं कर पाई है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार दस साल से जीत से दूर है. ऐसे में यहां पर दस अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी शंखनाद कर नारी शक्ति से भाजपा के पक्ष में अपील (Smriti Irani Hamirpur tour) करेंगी.