हमीरपुरःपश्चिम बंगाल के चुनावों पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम से भारी मतों के साथ हार का सामना करना पड़ेगा. अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे के दौरान बुधवार को सुजानपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह कहा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों को ड्यूटी देने से रोका जा रहा है उनके कार्य में हस्तक्षेप किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के प्रथम 4 चरणों में भाजपा की लहर
अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल के प्रथम 4 चरणों में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. इससे स्पष्ट है कि वहां पर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि असम भी भाजपा सरकार रिपीट करने जा रही है और पुडुचेरी और तमिलनाडु में भाजपा की सरकार बनेगी.