हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुनिए पेट्रोल के बढ़ते दामों पर क्या बोले अनुराग ठाकुर, क्या बताई वजह

अनलॉक वन के बाद लगातार बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बीते तीन महीने में कोरोना महामारी के चलते पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री ना के बराबर हुई है. जिस वजह से सरकार के राजस्व पर गहरा असर पड़ा है. साथ ही लॉकडाउन में फ्री गैस बांटने का काम भी हुआ है. जिसके लिए हजारों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी.

Union Minister of State for Finance Anurag Thakur
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 22, 2020, 7:58 PM IST

हमीरपुर:लॉकडाउन के बाद अब पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. पेट्रोल के दामों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दो महीने में पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री ना के बराबर हुई है.

बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अनुराग ठाकुर से लगातार हो रही पेट्रोल की किमतों में बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा गया था.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते तीन महीनों में फ्री गैस बांटने का काम भी हुआ है. जिसके लिए हजारों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी. वहीं, पेट्रोल के दामों को बहुत थोड़ा-थोड़ा करके ही बढ़ाया गया है.

वीडियो

हालांकि अगर पेट्रोल-डीजल के बीते तीन महीने और अब के दामों देखे जाएं तो बहुत कम अंतर दामों देखा जा सकता है. पेट्रोल के दामों में कोई बड़ा अंतर नहीं है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन स्वास्थ्य सुविधाएं और ईपीएफ का पैसा भी सरकार को लगातार अपने कर्मचारियों का देना है. कोरोना संकटकाल की वजह से सरकार ने टैक्स रिटर्न भरने का समय भी बढ़ा दिया है. जिस वजह से सरकारी खजाने में राजस्व की कमी आई है.

पढ़ें:कांगड़ा में हिमाचली ही कर पाएंगे ट्रैकिंग, बाहरी राज्य का कोई व्यक्ति चोरी छिपे आता है तो होगी कार्रवाई

पढ़ें:शिमला में फिर एक्टिव हुए नशा तस्कर, पुलिस ने नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details