हमीरपुर: पांच राज्यों में चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी उच्च स्तरीय बैठक पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में देश के 5 राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों को लेकर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.
बीजेपी के लिए संगठन ही परिवार
हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी की इस उच्च स्तरीय बैठक पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी में संगठन को ही परिवार माना जाता है. इस वजह से ही बीजेपी देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. संगठन की मजबूती के लिए इस तरह की बैठक में लगातार पार्टी की तरफ से की जाती है. हिमाचल के चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन इससे पहले देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. पार्टी की बैठक लगातार चलती रहती हैं. इसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाती है.