हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा: 2004 से 2014 तक चरम पर थी महंगाई - कांग्रेस का महंगाई विरोध हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल को नहीं भूलना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकाल में मंहगाई की दर सबसे ज्यादा होती थी. मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम किया है. कोरोना महामारी के दौरान भी पूरी सहायता की है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 20, 2021, 5:51 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल को नहीं भूलना चाहिए था, जब महंगाई दर सबसे ज्यादा हुआ करती थी.

कोरोना काल में नौकरी जाने पर सरकार ने दिया रोजगार

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल पर एक नजर दौड़ानी चाहिए. आज अधिकतर वस्तुओं के दाम महंगाई दर से बहुत नीचे है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम किया है. कोरोना महामारी के दौरान भी पूरी सहायता की है.

वीडियो

रोजगार के नए अवसर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए पूजीगंत व्यय पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल प्रदर्शनों में जुटी हुई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में अब रोजगार की और संभावनाएं पैदा होंगी. मोदी सरकार ने जनता को पहले ही अन्न, धन और रोजगार देने को लेकर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही अब रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना गर्व का विषय

वहीं, धर्मशाला में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रदेश की पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना गर्व का विषय होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश का नेतृत्व एक साथ इकट्ठा हुआ था. बैठक को गंभीरता से लिया है. इसके आगामी दिनों में परिणाम सामने होंगे.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में ABVP ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details