हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के अंतर्गत बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट एक माह में बनाकर तैयार किये जाएंगे. इन ऑक्सीजन प्लांट के बनने के बाद तीनों जिलों में 260 बेड को निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई के साथ जोड़ा जाएगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो मैसेज साझा कर इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि 1 महीने के भीतर सभी ऑक्सीजन प्लांट को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि 1 महीने के भीतर तीनों जिलों में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार होंगे, हालांकि आमतौर पर इन ऑक्सीजन प्लांट को बनाने में लंबा वक्त लगता है, लेकिन टीम 1 महीने के अंदर इन प्लांट को बनाकर तैयार करेगी, ताकि मरीजों को परेशानी ना झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि प्लांट के निर्माण के लिए टीम ने विजिट कर लिया है. जल्द ही काम को शुरू कर दिया जाएगा.
टीम ने चिन्हित की साइट