हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन (Anurag Thakur on Una Hamirpur Railway Line ) हर हाल में बनकर रहेगी. हमीरपुर तक प्रस्तावित इस रेलवे लाइन की अलाइनमेंट में बड़े बदलाव किए गए हैं. इस रेल लाइन में प्रस्तावित एक पुल और सुरंग नहीं बनाए जाएंगे. इस रेलवे लाइन के आखिरी दस किलोमीटर भी कम कर दिए गए हैं.
अनुराग ठाकुर के इस डीम प्रोजेक्ट में खर्च की भागीदारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार में 75 और 25 फीसद की सहमति बनी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में रविवार को आयोजित जनसभा में यह बयान दिया है. एक बार फिर अपने अनुराग ठाकुर ने फिर दोहराया है कि यह रेलवे लाइन बनकर रहेगी.
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में एक सुरंग और पुल अब नहीं बनाया जाएगा. इस पुल और सुरंग का अनुमानित खर्च दो हजार करोड़ था. इसके साथ ही आखिरी के दस किमी भी इस रेलवे लाइन के कम कर दिया गया है. इस बदलाव से छह हजार करोड़ को यह प्रोजेक्ट चार हजार करोड़ का रह जाएगा.