हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक में हार, लेकिन 2024 में बीजेपी होगी 300 पार: अनुराग ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

कर्नाटक में बीजेपी भले सत्ता से बेदखल हो गई हो, लेकिन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने बड़ा दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : May 15, 2023, 5:47 PM IST

Updated : May 15, 2023, 6:13 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. हिमाचल के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने यह बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2018 में भी कई राज्यों में भाजपा जीत हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन लोकसभा चुनावों में 2019 में 300 प्लस सीटें जीत ली थी. 2018 की तरह ही एक बार फिर भाजपा 300 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का हमीरपुर में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जिला के मुख्य अधिकारियों के साथ बैठक की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. जो काम अभी अधूरे हैं उन कामों में तेजी लाने के लिए अनुराग सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोगों की जन समस्याओं को भी सुना है इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोगों की जन समस्याओं को भी सुना है.

'जनता बीजेपी के साथ खड़ी': इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के दिए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा 2024 के चुनावों में 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार चली है. जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था ने विश्व की अर्थव्यवस्था में पांचवा स्थान हासिल किया है. गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. अनुराग सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर से लोग अपना भरोसा जताएंगे. देश की लगातार हो रही तरक्की से जनता भाजपा के साथ खड़ी रहेगी.

HRTC चालक यूनियन की हड़ताल की चेतावनी पर क्या कहा?: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार को से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों को प्रताड़ित ना करें. प्रदेश के पास पैसा न होने की वजह से विकासात्मक योजनाओं को लागू करने से पीछे हट रहे हैं यह गलत है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारी दिन-रात कड़ी मेहनत करके बसें चलाते हैं. सरकार उनको उनके अधिकार देने से पीछे हट रही है. जिसके चलते कर्मचारियों को रात्रि बस सेवा बंद करने यह कदम उठाना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर सरकार सभी कर्मचारियों को प्रताड़ित करेगी तो मजबूरन कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ेगा.

Read Also-HRTC चालक यूनियन ने टाली हड़ताल, इस दिन डिप्टी सीएम के साथ होगी बैठक

Last Updated : May 15, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details