हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर दिन हिमाचल को 30 करोड़ के कर्ज में डूबा रही कांग्रेस, आज तक ऐसे बेहाल सरकार नहीं देखी: अनुराग ठाकुर - सीएम सुक्खू पर अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. ऐसे में रविवार को मंत्री भाजपा मंडल नादौन की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

By

Published : Feb 19, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 5:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

हमीरपुर: हर दिन कांग्रेस 30 करोड़ के कर्ज में हिमाचल को डूबा रही है. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद हिमाचल में महिलाओं को 1500 तो मिले नहीं लेकिन, 1500 करोड़ का कर्ज प्रदेश पर चढ़ा दिया. ऐसी बेहाल सरकार हिमाचल ने शायद आज से पहले कभी नहीं देखी थी. कल तक डबल इंजन की सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों का इंजन तो पहले ही हांफने लग गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान रविवार को भाजपा मंडल नादौन की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बड़ा बयान दिया है.

इस अवसर पर नादौन से भाजपा प्रत्याशी रहे विजय अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, अभ्यवीर सिंह के अलावा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के लिए रेलवे में ऐतिहासिक बजट दिलाने पर आभार जताया गया तो अन्य योजनाओं के लिए भी हिमाचल को बजट देने के लिए धन्यवाद किया गया.

कांग्रेस सरकार की बेहाली 2 महीने में आई नजर-अनुराग ठाकुर ने भाजपा मंडल के बैठक के राजनीतिक प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे उनको पूरा करने में कांग्रेस फेल होती नजर आ रही है. ओपीएस के लिए भी कर्मचारियों को 2 महीने का इंतजार करवा दिया. हर दिन यह खबर सामने आ रही है कि सरकार के पास पैसा नहीं है तो करेंगे क्या. वर्तमान की प्रदेश कांग्रेस सरकार की बेहाली 2 महीने में ही नजर आने लगी है. सत्ता में आने के बाद डीजल और सरसों के तेल के दाम बढ़ाकर जनता पर बोझ बढ़ाया गया है.

सीमेंट प्लांट विवाद पर केंद्रीय मंत्री का बयान- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीमेंट प्लांट बंद किए जाने के विवाद पर भी प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सोलन और बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों को इस सरकार ने दिया तो कुछ नहीं लेकिन जो काम धंधे चल रहे थे वह भी बंद करवा दिए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के उस बयान पर भी पलटवार किया है. जिसमें केंद्रीय बजट में मंडी के हवाई अड्डे और हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन को लेकर बजट का प्रावधान न किए जाने पर सवाल उठाए गए थे.

केंद्रीय मंत्री का उपमुख्यमंत्री पर पलटवार-उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने पूछा कि बल्क ड्रक पार्क के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं और 1902 करोड़ रुपये हिमाचल सरकार को ही मिला है, लेकिन दस सालों के कांग्रेस कार्यकाल में एक इंच भूमि तक नहीं खरीदी गई थी. साथ ही बद्दी चंडीगढ़ राजमार्ग के लिए करोड़ों का बजट मिला है और पिछले सात सालों में मोदी सरकार ने जो किया वह साठ सालों में नहीं कर पाए थे. क्या इन सब सवालों का कांग्रेस जबाव देगी.

2 महीने में ही सरकार हांफना शुरू क्यों हो गई-हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा प्रदेश के आर्थिक हालातों की तुलना श्रीलंका से किए जाने के सवाल पर भी केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यह बयान दिया है दरअसल उनसे सवाल किया जाना चाहिए. आखिर इतने मजबूर और बेहाल क्यों. 2 महीने में ही सरकार हांफना शुरू क्यों हो गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर भ्रष्टाचार, गुंडाराज और जंगलराज का बोलबाला, नीतीश कुमार से त्रस्त हैं वहां के लोग: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Feb 19, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details