केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. हमीरपुर: संसद में कांग्रेस के गिने-चुने सांसद हैं उनको बोलने का पूरा मौका दिया गया है. इस पर गौर करना जरूरी है कि संसद ने सदन कितने समय चला है और कितने समय तक राहुल गांधी संसद में रहे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीरवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में आयोजित दिशा की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
दरअसल कांगड़ा में राहुल गांधी ने यह बयान दिया था कि भाजपा और आरएसएस देश में भय का माहौल उत्पन्न कर देश को तोड़ रहे हैं और संसद में विपक्ष के सांसदों को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है और कांग्रेस के सांसदों के माइक बंद किए जा रहे हैं. राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकसभा के स्पीकर पर इस तरह के आरोप लगाना उचित नहीं है. लोकसभा में राहुल गांधी को बोलने का अधिक समय दिया गया है. कांग्रेस के संसद में गिने-चुने सांसद है इसके बावजूद उन्हें बोलने का अधिक समय दिया जा रहा है बावजूद इसके इस तरह के बयान देना दुखद है.
लोगों से मिलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में वीरवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में दिशा की तिमाही की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के शुभारंभ से पूर्व यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्थानीय भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया. बैठक में केंद्र सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने के दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक, एडीसी जितेंद्र सांजटा विशेष रूप से मौजूद रहे.
लोगों से मिलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी विभागों को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन विभागों ने सराहनीय कार्य किया है उनका भी ब्यौरा लिया गया है. हमीरपुर जिला को टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया है. हमीरपुर जिले के साथ ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अन्य जिलों में भी यह अभियान चलाया गया है ताकि देश के 745 जिलों में से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिले आगे रहें. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निर्माण जून महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. सीटी स्कैन की मशीन भी स्थापित कर ली गई है और इस मशीन को चलाने के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-छोटी काशी के भूतनाथ मंदिर में 1 माह तक नहीं होगा जलाभिषेक, जानें वजह