हमीरपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर जिले के पहले दिन के दौरे के दौरान भुक्कड़ गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भुक्कड़ में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान, कमलेश कुमारी ने शॉल टोपी पहनाकर अनुराग ठाकुर को सम्मानित किया. वहीं, कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं का निपटारा भी मौके पर ही किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले छह महीने से हिमाचल में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है और जनता को कांग्रेस सरकार बनाने का पछतावा हो रहा है. क्योंकि हिमाचल में विकास के ऊपर ग्रहण सा लग गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को काम करने का अवसर मिला है और अब कांग्रेस सरकार को चुनौती है जो लोग चुनकर आए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भोरंज विधानसभा के दौरान दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका निवारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बताया है कि लोग अभी तक अपने 1500 रुपये के खातों में आने का इंतजार कर रहे हैं और लोगों के घरों में पानी की समस्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर हल किया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस सरकार आने के बाद समस्याएं बढ़ी हैं.