हमीरपुर:कांग्रेस प्रदेश में बिन दूल्हे की बारात है. यहां पर कांग्रेस के पास एक भी काबिल व्यक्ति नहीं है, जिसे CM का उम्मीदवार बनाया जा (Himachal Congress CM candidate) सके. यदि कांग्रेस के पास ऐसा कोई व्यक्ति होता तो उसकी घोषणा अब हो गई होती. कांग्रेस में हालात ऐसे हैं कि एक अनार और सौ (Anurag Thakur on Himachal Congress) बीमार. कांग्रेस पार्टी में दम नहीं कि वह किसी एक व्यक्ति का नाम ले सके. ये बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति के नाम की घोषणा करके तो दिखाए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोलन में रैली के दौरान हुई मारपीट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले कल हिमाचल आए (Anurag Thakur on Arvind kejriwal) थे, तो आते ही वह लोगों के सिर फोड़ कर गए हैं. हिमाचल में कभी भी इस तरह से चुनाव नहीं हुए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी का भंडाफोड़ पंजाब में भी हो गया है.