हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर बोले अनुराग: कुछ सिरफिरे लोग भारत के लोकतंत्र को हिलाने का कर रहे प्रयास - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

अमेरिकी मूल के अरबपति जॉर्ज सोरोस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत के लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ सिरफिरे लोग भारत के लोकतंत्र को हिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें वे कामयाब नहीं होंगे.

Union Minister Anurag thakur on George soros
Union Minister Anurag thakur on George soros

By

Published : Feb 19, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:22 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

हमीरपुर:कुछ ऐसे सिरफिरे लोग हैं जो पैसे के दम पर भारत के लोकतंत्र को हिलाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के आगे विपक्ष बोना नजर आ रहा है. विदेशी ताकतों का सहारा लेकर भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. ये बयान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी मूल के अरबपति जॉर्ज सोरोस पर दिया है. दरअसल अमेरिकी मूल के अरबपति जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और भारत में जल्द ही एक लोकतांत्रिक बदलाव की उम्मीद भी जताई थी.

इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं, पैसों के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश कर रहे हैं. चुनावी वर्ष नजदीक है, ऐसे में लगातार एक महीने के भीतर एक के बाद दूसरी यह घटना नजर आई है. झूठ और अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा कि इन बड़ी संस्थाओं के सदस्य, विपक्ष के नेताओं के साथ भी दिखे हैं. विपक्ष के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि वह केंद्र की मोदी सरकार के सामने खड़े नहीं हो पाए, ऐसे में अब विदेशी ताकतों का सहारा लिया जा रहा है, जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है.

पेट्रोल डीजल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक सभी राज्यों की इस विषय पर सहमति नहीं बनती तब तक निर्णय करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता को राहत दिलाने के लिए तेल पर टैक्स और कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है. भाजपा शासित कई राज्यों में यह दाम कम कर दिए गए हैं, लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टी शासित राज्यों में टैक्स कम करने के बजाए और बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विपक्षी दल भी पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में ला पाएंगे? वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों पर उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी राज्यों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें:CBSE Exam for 10th and 12th : सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details