हमीरपुर:कुछ ऐसे सिरफिरे लोग हैं जो पैसे के दम पर भारत के लोकतंत्र को हिलाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के आगे विपक्ष बोना नजर आ रहा है. विदेशी ताकतों का सहारा लेकर भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. ये बयान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी मूल के अरबपति जॉर्ज सोरोस पर दिया है. दरअसल अमेरिकी मूल के अरबपति जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और भारत में जल्द ही एक लोकतांत्रिक बदलाव की उम्मीद भी जताई थी.
इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं, पैसों के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश कर रहे हैं. चुनावी वर्ष नजदीक है, ऐसे में लगातार एक महीने के भीतर एक के बाद दूसरी यह घटना नजर आई है. झूठ और अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा कि इन बड़ी संस्थाओं के सदस्य, विपक्ष के नेताओं के साथ भी दिखे हैं. विपक्ष के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि वह केंद्र की मोदी सरकार के सामने खड़े नहीं हो पाए, ऐसे में अब विदेशी ताकतों का सहारा लिया जा रहा है, जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है.