हमीरपुर:कांग्रेस में हार से पहले की हडबड़ाहट और छटपटाहट है. राजस्थान का बंटाधार अशोक गहलोत की सरकार ने किया है. राजस्थान में 35 हजार बेटियों के खिलाफ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास कोई जबाव नहीं है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आंखें मूंद रखी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर दौर के दौरान हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. कांग्रेस के 5 राज्यों में जीत के दावे के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश में भ्रष्टाचार और अत्याचार का बोलबाला है.
हिमाचल में आपदा में केंद्र की ओर से मदद न दिए जाने के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. अनुराग ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत सरकार सबसे पहले आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई है. राज्य की सरकार की मदद केंद्र की तरफ से की गई है. लोगों को हजारों मकान, मनरेगा में डंगे और अन्य कार्यों के लिए भी केंद्र से मंजूरी दी गई है. सड़कों के लिए बजट दिया गया है, 11 हजार मकान स्वीकृत किए हैं क्या यह किसी खाते में नहीं आता है. पीएम और गृहमत्री से इस सिलसिले में फोन पर बातची की है. केंद्र की सरकार करने में विश्वास रखती है दिखावे में नहीं. जातीय जनगणना के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.