हमीरपुर:आपदा में भी हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुछ रहम नहीं किया. प्रदेश में वैट बढ़ाकर सुख के दौर की शुरुआत हुई है.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान सुजानपुर के सचूही में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बात कही है. वह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर यहां पर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
'डीजल पर वैट का फैसला गलत':हिमाचल कांग्रेस सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों में वैट बढ़ोतरी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह गलत निर्णय है. कांग्रेस सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए. आपदा के समय में जनता के ऊपर पहले से ही बोझ है. केंद्र सरकार ने एक नहीं बल्कि 2 दफा टैक्स में कमी की है, लेकिन गैर भाजपा भारी प्रदेश सरकारों ने कर लागू करके अधिक बोझ डाला है. हिमाचल सरकार भी यह कार्य कर रही है यह प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहले संस्थानों को डिनोटिफाई किया और फिर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया. कांग्रेस के सत्ता में आने से प्रदेश में जनता का दुख बढ़ा है. सुख का कोई नया दौर नहीं है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में आई आपदा पर प्रदेश सरकार जल्द लोगों को राहत प्रदान करे. केंद्र सरकार की तरफ से 400 करोड़ से ज्यादा की सहायता हिमाचल को दी गई है.