हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोई देश को तोड़ने का प्रयास करेगा तो फोड़ेगा भारत- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान आखिर क्या मिलता है?. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के दिल जुड़े होंगे पाकिस्तान के साथ, लेकिन यह नया भारत सशक्त है. जिसमें तोड़ने की कोशिश करने पर फोड़ने का काम भारत करेगा. पढ़ें पूरी खबर... (Union Minister Anurag Thakur) (Anurag Thakur On Congress).

Anurag Thakur On Congress
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 5:21 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के 'मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों को वंदन' कार्यक्रम में नादौन में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हिमाचल प्रदेश के कसौली में कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया है. कोई अगर सेना पर प्रहार करता है तो उससे दोगुना जबाव दिया जाता हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के कसौली में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवादियों के खिलाफ नहीं चाहिए थी और आतंवादियों व पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हो रही तो कांग्रेस नेताओं ने सबूत मांगे थे. उन्होंने दो टूक शब्दों में कांग्रेस के दिल जुड़े होंगे पाकिस्तान के साथ, लेकिन यह नया भारत सशक्त है. जिसमें तोड़ने की कोशिश करने पर फोड़ने का काम भारत करेगा. अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान आखिर क्या मिलता है. क्यों बार-बार कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेम नजर आता है.

कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों और युवाओं ने हाथों में अमृत कलश लेकर यात्रा में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नादौन पहुंचने पर अमृत कलश यात्रा में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जिला सचिव विनोद ठाकुर महामंत्री अजय रिंटू ने स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के द्वारा एकत्रित की गई मिट्टी के कलश से मिट्टी भी एकत्रित की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत देश के हर घर से मिट्टी लेकर एकत्रित किया जा रहा है.

'इजरायल में मारे गए निर्दोष लोग':चीन के अतिक्रमण करने पर सैनिकों के जवाब देने के समय में भी सेना के पक्ष में राहुल गांधी नहीं बोले थे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इजरायल में निर्दोष लोगों को मारा गया है, लेकिन आज के समय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी क्या पास किया सबको पता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसके साथ खड़ी है. दुनिया में संकट का काल चला है और यह दिखाता है कि दुनिया में सब ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी पूरी दुनिया में शांति संदेश देने का काम पीएम मोदी ने किया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में पहली बार FDR तकनीक से बनेंगी सड़कें, क्या है ये Technique? पढ़ें एक क्लिक में

ABOUT THE AUTHOR

...view details