हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Anurag Thakur News: क्रिकेट की तरह इस बार एशियन गेम्स में भी सेंचुरी- अनुराग ठाकुर - एशियन खेल 2023 पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियन गेम्स में भारत के 107 मेडल जीतने पर खुशी व्यक्त ही है. इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड के लिए भी उन्होंने बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर... (Union Minister Anurag Thakur) (asian games medal 2023) (Anurag Thakur News).

Anurag Thakur News
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 3:19 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर:एशियन गेम्स में सराहनीय प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली दफा 107 मेडल हासिल किया है. अबकी बार सौ पार का नारा दिया गया था, जोकि हासिल कर लिया गया है. पहले क्रिकेट में सेंचुरी सुनने को मिलती थी, लेकिन इस बार एशियन गेम्स में सेंचुरी लग गई है. ओलंपिक में रिकार्ड मेडल भारत ने जीते थे और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत ने नया रिकार्ड कायम किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड के लिए पहले मैच के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम जीत से आगाज करेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह जिला हमीरपुर में अणु सिंथेटिक ट्रैक पर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एशियन गेम्स में आज तक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. एशियन गेम में 107 मेडल जीकर जीतकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब की बार 100 पार का नारा दिया था और भारतीय खिलाड़ियों ने इस नारे को पूरा कर दिखाया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले क्रिकेट में सुनते थे कि सेंचुरी लगाई जाती है, लेकिन अब एशियन गेम्स में भी भारत ने सेंचुरी लगाकर भारत का नाम दुनिया मे रोशन किया है. जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी बधाई के पात्र है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में खेलों पर और ज्यादा निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का परिणाम है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पैरालंपिक गेम्स में 19 मेडल, वेल्थ गेम्स में 21 मेडल, थॉमस वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीते हैं. 60 साल में पहले 18 मेडल जीते थे, जबकि भाजपा के समय में 26 मेडल खिलाड़ियों ने जीते हैं. जिसमें से 18 गोल्ड मेडल हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े हैं और एशियन गेम्स में नए रिकॉर्ड भी स्थापित किए हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश में वर्ल्ड कप के मैच आए हैं. प्रदेश क्रिकेट संघ अच्छा आयोजन करेंगे विश्व भर के जो खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश आएंगे जो यहां से यादगार पल लेकर अपनी देश में वापस जाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोग हिमाचल प्रदेश में मैच देखने के लिए उत्सुक है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम जीत के साथ मैच का आगाज करें.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बहुत से इंडोर स्टेडियम कई जगह एथलेटिक ट्रैक, हॉकी टफ इन सब की मंजूरी की है. जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. हिमाचल प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सेंटर बिलासपुर जिले में स्थापित किया गया है. नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हमीरपुर में भी शुरू किया गया जाएगा. जिससे हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Mandi Crime News: हेरोइन सहित पकड़े आरोपी को 2 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रूपए जुर्माने की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details